टीआरपी डेस्क। यूरोप में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और इन्हीं बढ़ते मामलों के ख़तरनाक स्थिति तक पहुंचने से पहले नियंत्रित करने के लिए यूरोप के कई देशों ने अपने यहां नए कोरोना प्रतिबंधों की घोषणा की है। ऑस्ट्रिया में पूर्णरूप से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। लोगों को घरों से काम करने के लिए कहा गया और साथ ही ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किये गए हैं। कोविड प्रतिबंधों फैसले के बाद विरोध में नीदरलैंड सहित पूरे यूरोप में दंगे फैल गए। नीदरलैंड के रॉटरडम में शनिवार को भड़के दंगे रविवार को देश के अन्य शहरों में भी फैल गए।

पुलिस के साथ लोगों के बीच झड़प
बता दे की सरकार ने 10 फरवरी तक कोविड संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए रात नौ बजे से सुबह 4:30 बजे के दौरान कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। रविवार को हेग, एनस्किडे, एम्स्टर्डम आदि में हिंसक जुलूस निकाले गए। उर्क कस्बे में हिंसा के सिलसिले में अब तक 500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। नीदरलैंड और बेल्जियम में पुलिस के साथ लोगों की झड़प की भी खबर सामने आई है। इससे पूर्व विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की चेतावनी दी थी कि यूरोप में संक्रमण तेज़ी से पांव पसार रहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी जताई चिंता
डब्ल्यूएचओ के रीजनल निदेशक डॉ हैंस ने बीबीसी को बताया कि अगर यूरोप में सख़्त प्रतिबंध नहीं लगाए गए तो अगली लहर में कम से कम पांच लाख लोगों की मौत हो सकती है। ऑस्ट्रिया में पिछले सप्ताह कोविड टीकाकरण को क़ानूनी आवश्यकता घोषित कर दिया गया था। ऐसा करने वाला ऑस्ट्रिया पहला देश है। इसके अलावा देश में फ़रवरी में आयी लगर के दौरान लगाए गए प्रतिबंध भी लागू हैं।
इसके अलावा जर्मनी में भी राजनेता इसी तरह के उपायों को लागू करने के मुद्दे पर बहस कर रहे हैं क्योंकि जर्मनी में आईसीयू बेड्स लगभग पूरी तरह भर चुके हैं और संक्रमण के मामले हर रोज़ आ रहे हैं।
नीदरलैंड में कर्फ्यू उल्लंघन पर 8000 जुर्माना
कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर करीब आठ हजार रुपये (95 यूरो) के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। पूरे देश में यह कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह 4:30 बजे तक लागू रहेगा। हालांकि एक सर्वे के मुताबिक देश के 70 फीसदी लोगों का मानना है कि सरकार का कर्फ्यू लगाने का फैसला सही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…