भोपाल : मध्‍य प्रदेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्‍यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक से पूर्व, कैबिनेट को सम्बोधित किया। इस सम्बोधन में सीएम ले कहा कि 4 दिसंबर को “अमर क्रांतिकारी टंट्या भील को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उद्देश्य से पातालपानी में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। टंट्या मामा ने शोषण के विरुद्ध लड़ाई लड़ी और भारत माता को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त करने के लिए स्वयं को बलिदान कर दिया।” आगे उन्होंने कहा कि पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करके अमर क्रांतिकारी टंट्या भील के नाम पर बदलने का प्रस्ताव भी राज्य शासन द्वारा केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

Image of Tantya Bheel

सीएम ने कैबिनेट बैठक में कहा कि “25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन है और यह दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसतिए 25 दिसंबर से 26 जनवरी तक प्रदेश में विशेष अभियान का संचालन होगा। जनता के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं से जनती को मिल रहे लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक आसानी से उपलब्ध हों, यह सुनिश्चित करना अभियान का मुख्य उद्देश्य होगा। इसके साथ सीएम ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए कि सभी अपने जिलों में चल रहे विकास के बड़े कामों की समीक्षा एक बार 25 दिसंबर से पहले अवश्य ही कर लें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर