कोंडागाँव : जिले के जुगानी नाला के पास छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी बाल बाल बचे हैं। जानकारी के अनुसार मोहन मंडावी की गाड़ी के सामने अचानक से मवेशियों का एक समूह आ गया था जिसे बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी को मामुली चोटें आई हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष जगदलपुर में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वापस लौट रहे थे जब यह घटना हुई। इस दौरान विधानसभा मनोज मंडावी के साथ गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चारामा ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव हिरवेंद्र साहू और राम कश्यप भी उनकी गाड़ी में ही थे। दुर्घटना में सभी सुरक्षित हैं किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…