चिकित्सा - शिक्षा विभाग समेत कई सरकारी विभागों में बंपर भर्ती, लोक सेवा आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन
चिकित्सा - शिक्षा विभाग समेत कई सरकारी विभागों में बंपर भर्ती, लोक सेवा आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

टीआरपी डेस्क। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 972 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इसमें जानकारी दी गई है कि ये भर्तियां चिकित्सा शिक्षा विभाग समेत कई सरकारी विभागों में की जानी हैं। आयोग द्वारा अधिसूचना के अनुसार यह जानकारी दी गई है कि 972 पदों में से अधिकांश भर्तियां होनी है जिनमें से आयुष विभाग में 962 पदों पर भर्ती की जाएगीं।

बाकि शेष पद पर उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा शिक्षा यूनानी और सरकारी लोक विश्लेषक प्रयोगशालाओं में रिक्त पड़े कई पदों पर भर्ती होगीं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 नवंबर 2021 से शुरू हो गई है।

इच्छुक उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 23 दिसंबर 2021 है, जिसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आयोग ने कई सरकारी विभागों में भर्तियां निकली हैं और हर पद के लिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है।

इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस लिंक पर अभ्यर्थियों की आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी हर जानकारी दी गई है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

  • फार्म मैनेजरसहायक निदेशक
  • चारा विकास अधिकारी एवं कृषि अधिकारी
  • माइक्रोबायोलॉजिस्ट
  • चिकित्सा कार्यालय
  • व्याख्याता और पाठक

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 23-11-2021
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि – 20-12-2021
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 23-12-2021

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर