कानपुर। टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से शुरू हुई टेस्ट सीरीज के कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर इस टेस्ट से अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है। विराट और रोहित की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे लंबे समय बाद भारत की कमान फिर से संभाल रहे हैं।

- मेजबान टीम ने मयंक अग्रवाल के रूप में अपना पहला विकेट 21 रनों के कुल स्को पर ही खो दिया था।
- इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को आगे बढ़ाया और लंच ब्रेक तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।
- इस बीच गिल ने अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. गिल और पुजारा के बीच लंच ब्रेक तक 61 रनों की साझेदारी हुई
भारत की कोशिश होगी कि वह इस सत्र में कोई विकेट न गंवाए और मजबूत स्कोर की नींव रखे,वहीं पुजारा की कोशिश भी होगी कि वह अपने खाते में बड़ा स्कोर डालें
दोनों देशो की फाइनल इलेवन
भारत:
- अजिंक्य रहाणे (कप्तान)
- शुबमन गिल
- मयंक अग्रवाल
- चेतेश्वर पुजारा
- श्रेयस अय्यर
- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
- रवींद्र जडेजा
- अक्षर पटेल
- रविचंद्रन अश्विन
- ईशांत शर्मा
- उमेश यादव
न्यूजीलैंड:
- केन विलियमसन (कप्तान)
- टॉम लैथम
- विल यंग
- रॉस टेलर
- हेनरी निकोलस
- टॉम ब्लेंडल (विकेटकीपर)
- रचिन रवींद्र
- टिम साऊदी
- एजाज पटेल
- कायले जैमिसन
- विलियम सोमरविले
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…