रायपुर : CGPSC (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) के द्वारा हर वर्ष 26 नवंबर को राज्य सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। इस वर्ष भी इसी तय तिथि को राज्य सेवा परीक्षा हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। शुक्रवार की दोपहर CGPSC ने अपनी आधिकारिक वैबसाइट पर 171 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। 171 पदों के लिए सभी स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे। परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 1 दिसंबर 2021 से 30 दिसंबर 2021 तक तय की गई है। कुल 171 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 69 पद अनारक्षित होंगे, जबकि अनुसूचित जाति के 23, अनुसूचित जनजाति के लिए 54 और ओबीसी के लिए 25 पद निर्धारित किए जाएंगे।

DSP और नायब तहसीलदार के हैं सर्वाधिक पद

171 पदों के लिए जारी नोटिफिकेशन में DSP (उप पुलिस अधिक्षक) और नायब तहसीलदार दोनों के सर्वाधिक 30-30 पद हैं वहीं डिप्टी कलेक्टर के 15 पद, वित्त सेवा अधिकारी के 10, सहायक संचालक के 11 पद, लेखा सेवा के 12 पद, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख के 10 पदों सहित कई विभागों के विभिन्न पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है।

13 फरवरी को होगी प्रारंभिक परीक्षा

राज्य सेवा परीक्षा 2021 हेतु प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा 13 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। वहीं मुख्य (Mains) परीक्षा 26, 27. 28 और 29 मई को आयोजित की जायेगी। प्रारंभिक परीक्षा हेतु 17 शहरों में और मुख्य परीक्षा हेतु 5 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर