टीआरपी डेस्क। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग से एक बड़ी खबर आ रही है। सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका तीजन बाई ने प्रोफेशनल कांग्रेस की सदस्यता ली है। बता दें कि प्रोफेशनल कांग्रेस, कांग्रेस पार्टी का ही एक अंग है जिसके प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चन्द्राकर है।

पाटन ब्लॉक के गनियारी गांव में प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चन्द्राकर ने पद्म विभूषण प्राप्त तीजन बाई को प्रोफेशनल कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। तीजन बाई ने इस दौरान स्प्ष्ट किया कि वें किसी राजनीतिक उद्देश्यों के तहत प्रोफेशनल कांग्रेस से नहीं जुड़ी है बल्कि प्रोफेशनल कांग्रेस द्वारा कला के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से प्रभावित हो कर जुड़ीं हैं।
बताते चलें कि तीजन बाई वह शख्सियत हैं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी की पहचान को न केवल देश में, बल्कि पूरे विश्व में प्रसारित किया है। छत्तीसगढ़ में उनके प्रशंसकों की बड़ी संख्या है। वे छत्तीसगढ़ में पंडवानी की पर्याय मानी जाती हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…