O आरोपी युवक की मौत के बाद गांव में उपजा है तनाव…
रायपुर। कवर्धा जिले में उपजा बवाल ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक युवक की जेल में मौत के बाद आनन-फानन में ASP विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया। आरोप है कि विकास कुमार लोहारडीह में हुए अग्निकांड में कार्रवाई कर रही टीम को लीड कर रहे थे और इसी दौरान थाने में की गई पिटाई से युवक की मौत हुई है। इस बीच आज एक ऐसा VIDEO वायरल हो रहा है है, जिसमें कुछ महिला जवान एक युवती को पुलिस के डग्गा में डालने से पहले डंडे से पीट रही हैं और SP अभिषेक पल्लव उन्हें और मारने को कह रहे हैं। इसके बाद अब पल्लव के ऊपर भी कार्रवाई की मांग उठने लगी है।
सोशल मीडिया पर चर्चित हैं आईपीएस पल्लव
कवर्धा SP अभिषेक पल्लव जब दुर्ग में एसपी थे तब उनके प्रेस कांफ्रेंस में बाकायदा आरोपियों का लाइव ट्रायल होता था। मीडिया के समक्ष आरोपियों को पेश करते हुए एसपी पल्लव उनसे वारदात के तरीके और गतिविधियों के बारे में पूछताछ करते और बड़े मजे लेते थे। उनका इस तरह का VIDEO पुलिस के सोशल मीडिया में खूब वायरल होता और लाखों व्यूज मिलते। तब से उनकी ख्याति राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी। हालांकि एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिये जब उन्हें तत्कालीन सरकार को लेकर कुछ टिप्पणी करते रिकॉर्ड कर लिया गया तब भी वे काफी चर्चा में रहे और उसके बाद उनकी बोलती बंद हो गई।
0 FILE PHOTO
कवर्धा में एक युवक की पेड़ पर फांसी पर लाश लटकी हुई मिलने के बाद ग्रामीणों ने संदेही के परिवार के साथ मारपीट के बाद उन्हें मकान में बंद कर आग लगा दी थी। इस घटना में परिवार के मुखिया की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस के सैकड़ों जवानो ने पहुंचकर गांव वालों को शांत कराया और घटना में शामिल लोगों की गिरफ़्तारी शुरू की। इस दौरान कई महिला-पुरुषों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो उसी वक्त का है। तब यहां मौजूद SP अभिषेक पल्लव हिरासत में ली जा रही युवती को मारने को कह रहे हैं और महिला जवान उस पर ताबड़तोड़ डंडे चला रही हैं।
भाई ने कहा- मेरे सामने हुई पिटाई…
प्रशांत साहू की मौत के बाद जेल में बंद उसकी मां सरस्वती और भाई कन्हैया साहू को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जेल से बाहर लाया गया है। कन्हैया का कहना है कि जिस दिन आगजनी की घटना हुई, उस दिन ना तो मेरा भाई प्रशांत साहू मौजूद था, ना ही मैं। उसके बावजूद पुलिस ने हमें गिरफ्तार किया। परमेश ने बताया कि थाने में पकड़ कर लाये गए सभी लोगों की बर्बरता से पिटाई हुई है। उसके सामने ही प्रशांत को बेदर्दी से पीटा गया और मौके पर SP भी मौजूद थे।
इस पिटाई से प्रशांत साहू गंभीर रुप से घायल हुआ था और इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई, उल्टे पुलिस उसे बीमार बता रही है, जबकि उसे कोई बीमारी नहीं थी। वहीं मृतक की मां ने बताया कि उसे आज सुबह बेटे की मौत की सूचना दी गई और गांव लाया गया। मां सरस्वती ने बताया कि उसकी भी पिटाई की गई है। उसे ही नहीं, जो भी महिला पुरुष पकड़े गए सभी लोगों को पीटा गया है।
मृतक के भाई और मां ने बताया कि प्रशांत साहू की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है और उसका इकलौता 8 साल का बेटा है, जिसके सर से मां के बाद अब पिता का साया भी छिन गया है। उन्होंने मुआवजे के रूप में एक करोड़ रूपये और एक आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग की है। इस मुद्दे पर साहू समाज ने भी धरना दे दिया है।
जख्म बता रहे कितनी हुई है पिटाई.. : भूपेश बघेल
मौत की इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम लोहरी डीह पहुंचे और पीड़ित परिवार तथा अन्य ग्रामीणों से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा कि प्रशांत के शरीर पर मौजूद जख्म बता रहे हैं कि उसकी कितनी पिटाई हुई है। बघेल ने कहा कि जितने भी ग्रामीण पुरुष महिलाओं को पकड़ा गया है, सभी को बुरी तरह पीटा गया है। उनके मुताबिक जेल में बंद अधिकांश लोगों की हालत ख़राब है। भूपेश बघेल ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि अपराधी पकड़े जाएं, मगर उनकी जानवरों से भी बदतर तरीके से पिटाई की जा रही है, यह गलत है। उन्होंने SP अभिषेक पल्लव की भी आलोचना की और कहा कि वे तो रील बनाने में मास्टर हैं।
फ़िलहाल SP का यह वीडियो वायरल है और गांव में तनाव का माहौल है। लोग SP पल्लव की जमकर आलोचना कर रहे हैं। लोग तो यह भी कह रहे हैं कि पिटाई SP करवा रहे हैं और गाज ASP पर गिरा दी गई। जिस तरह का वीडियो VIRAL हो रहा है और इस मामले में गिरफ्तार युवक की मौत हुई है, उसको लेकर इलाके में काफी तनाव उपजा हुआ है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में सरकार और भी कार्रवाई करेगी। देखे VIDEO :