टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाने वाले एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान राकेश परिहार के रूप में हुई है, जिसे रामनगर, तहसील फुलेरा, राजस्थान से पकड़ा गया। उसके पास से फर्जी आईडी बनाने में उपयोग किए गए मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। इससे पहले, एक अन्य आरोपी को अलवर, राजस्थान से गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी ने मुख्यमंत्री के नाम और फोटो का दुरुपयोग करते हुए फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई थी। इसके जरिए उसने छवि धूमिल करने और पैसे ठगने की कोशिश की थी। सूचना मिलने पर रेंज साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया।
आईजी रायपुर ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाने की टीम को तकनीकी साक्ष्य जुटाकर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। टीम ने फर्जी आईडी की जानकारी मिलने पर राजस्थान का लोकेशन ट्रैक किया और आरोपी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 2022 में मुख्यमंत्री और तत्कालीन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी। पुलिस ने आरोपी के फोन और सिम कार्ड को जब्त कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।