नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। यह कार्यवाही शीतकलीन नहीं बल्कि संसद के मॉनसून सत्र से संबंधित है। मॉनसून सत्र में हुए हंगामे पर एक्शन लेने का काम शीतकालीन सत्र के पहले दिन किया गया है। इस कड़ी में मॉनसून सत्र में हंगामा करने वाले 12 सांसदों को राज्यसभा से पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद ये सांसद शीतकालीन सत्र में सदन की किसी भी कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे। इन सांसदों को मॉनसून सत्र के दौरान 11 अगस्त को राज्यसभा में हंगामा करने के कारण निलंबित किया गया है। इन निलंबित राज्यसभा सांसदों में छत्तीसगढ़ के भी दो सांसदों के नाम शामिल हैं। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम और छाया वर्मा को भी पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है।

प्रियंका चतुर्वेदी का नाम भी है शामिल

निलंबित राज्यसभा सांसदों में शिवसेना की उप प्रमुख और जानी मानी नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी भी सम्मिलित हैं। जिन्हें पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है। निलंबित सांसदों में कांग्रेस के 6, टीएमसी के 2, शिवसेना के दो और लेफ्ट के 2 सांसद शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर