धान उपार्जन केंद्र के डाटा एंट्री ऑपरेटरों का अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु, किसानों को टोकन जारी करने का काम ठप
धान उपार्जन केंद्र के डाटा एंट्री ऑपरेटरों का अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु, किसानों को टोकन जारी करने का काम ठप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होने से पहले सोमवार को कम्प्यूटर आपरेटरों के धरना प्रदर्शन करने से धान खरीदी केंद्रों में टोकन जारी होना बंद हो गया है। धान उपार्जन केंद्र में कार्यरत 2437 डाटा एंट्री ऑपरेटर अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में चले गए हैं।

उनकी प्रमुख मांगों में समर्थन मूल्य धान उपार्जन केंद्रों में कार्यरत डाटा इंट्री आपरेटर को 9 माह से बढ़कर 12 माह तथा वर्तमान संविदा वेतनमान देने के साथ समिति में नियुक्त डाटा एंट्री ऑपरेटर को वरिष्ठ कर्मचारी का दर्जा दिया जाना शामिल है।

बता दें कि 2007 में इनकी नियुक्ति जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से की गई थी, लेकिन, अभी तक कोई विभाग तय नहीं होने से उनका भविष्य अंधकार में है। डाटा एंट्री ऑपरेटर इन्हीं मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर