सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती के साथ मार्च में होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

रायपुर। छतीसगढ़ में 10 वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षाएं मार्च से शुरू होंगी। यह फैसला आज परीक्षा व परीक्षा परिणाम समिति की बैठक में लिया गया है। हालांकि फिलहाल समय सारणी तय नहीं की गई है। पूर्व वर्ष की तरह ही कोरोना के चलते इस साल भी सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती की जा रही है।

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दिसंबर से अंत तक छात्रों के लिए टाइम टेबल भी तैयार कर लिया जाएगा। कोरोना के असर को देखते हुए इस साल भी सिलेबस में कटौती की जा रही है। जल्द ही सिलेबस के अनुसार प्रश्नपत्र भी तैयार किए जाएंगे।

वहीं जनवरी माह में 10 से 30 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षाओं की समय सीमा तय की गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव विजय गोयल ने बताया “परीक्षा समिति की बैठक हुई है, जिसमे मार्च के प्रथम सप्ताह से 10 वीं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर