नई दिल्ली/रायपुर। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,439 मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 9,525 लोग स्वस्थ भी हुए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 93,733 सक्रिय मरीज बचे हैं। वहीं देश में अब तक कोरोना के कुल 3,46,56,822 मामले आ चुके हैं जबकि कुल 3,40,89,137 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,73,952 हो गई है।
छत्तीसगढ़ में 27 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में 26 हजार 645 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई। 26 हजार 645 सैंपलों की जांच में से 27 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.10 प्रतिशत है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश के 17 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।