जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा के गुलशन चौक में आतंकवादियों पुलिस की एक टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस के दो जवान गंभीर रुप से घायल हो गए थे, बाद में इलाज के दौरान वे शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार इस आतंकी हमले में मोहम्मद सुल्तान और फैयाज अहमद नाम के दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे। जिसके बाद अस्पताल ले में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया आतंकियों की खोज की जा रही है इसके लिए इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।

इससे पहले शोपियां जिले में 8 दिसंबर को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने बताया कि शोपियां के चक-ए-चोलां नाम के गांव में आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी की और सर्च अभियान भी चलाया। तब आतंकियों ने सुरक्षाबल जवानों पर गोलीबारी कर दी जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ दिनभर चला और इसमें 3 आतंकी मारे गए। इन आतंकियों के नाम आमिर हुसैन, रईस अहमद और हसीब युसूफ हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर