अगर आपका भी खाता SBI बैंक में है तो जरूर पढ़ें यह खबर... नहीं तो हो सकती है आपको परेशानी

बिजनेस डेस्क। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के उपभोक्ता हैं और इंटरनेट बैंकिंग या योनो (Yono/Yono Lite/Yono Business) का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। शनिवार देर रात 23:30 बजे से रविवार सुबह 4:30 बजे तक SBI के जुड़े ऑफलाइन-ऑनलाइन सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

इस दौरान नेटबैंकिंग भी पूरी तरह से बंद रहेगा। हालांकि इस अवधि में उपभोक्ता एटीएम से ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। SBI ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है। जिसके अनुसार मेंटनेंस के कारण 300 मिनट यानी 5 घंटे तक इन सेवाओं को बंद कर दिया गया है। SBI ने ट्वीट कर कहा कि हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमें सहयोग करें, हम बेहतर बैंकिंग सेवा बैंकिंग सेवा देने के लिए प्रयासरत हैं।

हम 11 दिसंबर 2021 को रात्रि 23:30 बजे से 12 दिसंबर सुबह 4:30 बजे (300 मिनट) तक टेक्नॉलजी को अपग्रेड करेंगे। बता दें कि एसबीआई की Yono पर रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या करीब 3.45 करोड़ है। रोजाना करीब 90 लाख ग्राहक लॉगिन करते हैं। SBI का देश भर में 22,000 से अधिक शाखाओं और 57,889 से अधिक एटीएम के साथ सबसे बड़ा नेटवर्क है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर