रायपुर। महंगाई के विरोध में जयपुर में होने वाली कांग्रेस की जन जागरण रैली में शामिल होने छत्तीसगढ़ केे 2000 से ज्यादा कार्यकर्ता आज स्पेशल ट्रेन से जयपुर के लिए रवाना हुए। जिन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस दौरान मरकाम के साथ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अमरजीत चावला भी मौजूद रहे।

रैली में शामिल हो रहे कार्यकर्ताओं में महिलाओं की भी बड़ी संख्या में भागीदारी है। जयपुर में कांग्रेस की जनजागरण रैली में शामिल होने के बाद छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता 13 की देर रात इसी ट्रेन में वापस रायपुर लौटेंगे।