Miss Universe 2021: इस सवाल का जवाब देकर Harnaaz Sandhu ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, इक्कीस साल बाद इंडिया के सिर सजा ताज
Miss Universe 2021: इस सवाल का जवाब देकर Harnaaz Sandhu ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, इक्कीस साल बाद इंडिया के सिर सजा ताज

टीआरपी डेस्क। मिस इंडिया में हिस्सा लेने वाली हरनाज संधू अब मिस यूनिवर्स बन गई हैं। हरनाज खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला बन गई हैं। इससे पहले सुष्मिता सेन ने 1994 और लारा दत्ता ने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।

शानदार जवाब देकर जीता ताज

मिस यूनिवर्स के सभी टॉप तीन प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया था कि –  आप दबाव का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इसपर हरनाज संधू ने जवाब दिया, आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है। बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं। मैं खुद पर विश्वास करती हूं, इसलिए आज मैं यह आप के सामने खड़ी हूं, इस जवाब के साथ ही हरनाज संधू से इस साल का मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया।

सोशल मीडिया बधाई देने का सिलसिला जारी

मिस यूनिवर्स के नाम के घोषणा की बाद से ही कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। लारा दत्ता ने हरनाज का कल्ब में स्वागत किया और कहा कि उन्होंने बिलियन लोगों के सपने को सच किया है। 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा ने हरनाज संधू को उनकी जीत पर बधाई दी। प्रियंका ने मिस यूनिवर्स 2021 के ताज के पल को पोस्ट किया और लिखा, “और नई मिस यूनिवर्स है… मिस इंडिया! बधाई हरनाज संधू… 21 साल बाद ताज घर ला रही हो।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर