रायपुर। देश में बढ़ते ओमिक्रान मरीजों के बीच छत्तीसगढ़ पहुंचे 3 विदेशी यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से एक दुर्ग से और 2 लोग बिलासपुर से है। दुर्ग की महिला 2 दिसंबर का USA से लौंटी थीं, वहीं 2 दिसंबर को ही 1 महिला UAE से बिलासपुर आईं। एक पुरुष जर्मनी से 3 दिसंबर को बिलासपुर आए थे।

कोविड गाइड लाइन के अनुसार तीनों को पहले एक सप्ताह आईसोलेट किया गया था। इसके बाद सैंपल लेकर जांच करवाई गई। जिसमें ये तीनों पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग तीनों यात्रियों के सैंपल में ओमिक्रॉन वेरियंट की जांच करा रहा है।
विभाग ने सभी के सैंपल जांच के लिए भुवनेश्वर लैब भेज दिया है। बता दें कि इससे पहले भी दो विदेश से बिलासपुर लौटे यात्रियों की सैंपल की जांच करवाई जा चुकी है जिनके सैंपल निगेटिव मिले थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…