रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर डीजे के शोर के खिलाफ आवाज उठने लगी है। इस मामले में DJ से त्रस्त ग्रुप ने जिला प्रशासन को ऐसा पत्र लिखा है जो चर्चा का विषय बन गया है।

हुआ यूं कि दो दिनों पूर्व नवा रायपुर के ग्राम राखी में एक कार्यक्रम के दौरान रात भर डीजे बजाया गया। सुबह 4 बजे तक डीजे बजता रहा। इस दौरान 3 बार 112 नंबर पर फोन करके पुलिस से शिकायत की गई। मगर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। आखिर में कार्यक्रम के आयोजक से ग्रामीणों की बात कराइ गई, तब डीजे बंद करने की बजाय उलटे यह कहा गया कि उन्हें अनुमति मिली हुई है।
जिम्मेदार अधिकारियों को लिखा पत्र
इस वाकये के बाद पीड़ित ग्रामीणों और नवा रायपुर के जागरूक लोगों ने मिलकर प्रशासन को पत्र लिखकर इस तरह के शोरगुल के होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि इलाके में पक्षियों का रहवास है, साथ ही यहां पर प्रवासी पक्षी भी आते हैं। शोरगुल का पक्षियों के साथ ही शांतिप्रिय नागरिकों पर भी असर पड़ रहा है।
अब मांगी ये अनुमति..!
इस मामले के बाद शहर में डीजे और कानफोड़ू ध्वनि विस्तारक यंत्रो के इस्तेमाल का विरोध करने वाले ग्रुप ने प्रशासन को पत्र लिखकर कहा है कि अगर राखी गांव में संबंधित आयोजकों को अनुमति दी गई है तो हमें भी उसी नियम के तहत रायपुर के कलेक्टर और एसपी के बंगले के सामने 19 दिसंबर को रात भर डीजे और अन्य कार्यक्रम करने की अनुमति प्रदाय करें।
साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर अनुमति योग्य नहीं है तो कृपया संबंधित डीजे संचालक के खिलाफ कार्रवाई करें।
बहरहाल प्रशासन को लिखे गए इस पत्र की काफी चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि आम नागरिकों के इस तरह के इस तरह के विरोध को देखते हुए प्रशासन को भी डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बल मिलेगा। सच तो यह है कि डीजे के कानफोड़ू साउंड को देखते हुए इस पर प्रतिबन्ध के आदेश भी कोर्ट द्वारा दिए जा चुके हैं, मगर तमाम तरह के दबावों और डीजे संचालकों की बेरोजगारी के खतरे को देखते हुए प्रशासन इनके साथ नरम रवैया अपना रहा है। हालांकि अब वक्त आ गया है कि ऐसे कानफोड़ू साउंड सिस्टम पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाये अन्यथा ध्वनि का प्रदूषण भी बच्चो-बूढ़ों और बेजुबान पशु-पक्षियों को बीमार करता रहेगा।
देखें प्रशासन को लिखे पत्र का मजमून :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…