नेशनल डेस्क। देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट की वजह से दहशत फैला हुआ है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले एक हफ्ते में महाराष्ट के अलग-अलग क्षेत्रों से अब तक 20 मामले आ चुके हैं।

वहीं, महाराष्ट्र में मंगलवार को इस नए वैरिएंट के 8 केस सामने आए हैं। जिसमे से मुंबई में ओमिक्रॉन के सात नए मामलों की पुष्टि हुई है और वसई विरारी में 1 मरीज की पृष्टि हुई है। इसी के साथ राज्य में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है।
बता दें भारत में ओमिक्रॉन के मामले 50 के करीब पहुंच गए हैं। इससे पहले आज ही के दिन राजधानी दिल्ली में नए वैरिएंट के चार नए मामलों की पुष्टि हुई है। लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामलों पर महाराष्ट्र सरकार ने लोगों से अपील की है कि जनता सावधानी बरते।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…