राजनांदगाँव : नगर पालिका आम एवं उप निर्वाचन 2021 को संपन्न कराने के लिए 2 दिन शराब दुकानें बंद करने का निर्णय लिया गया है। तारन प्रकाश सिन्हा के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार मतदान तथा मतगणना के दिन जिले के अंतर्गत खैरागढ़ नगर पालिका की सभी शराब दुकानें, होटल बार, क्लब आदि पूरी तरह से बंद रहेंगे। नगर पालिका खैरागढ़ के आम एवं उप निर्वाचन का मतदान 20 दिसम्बर को एवं 23 दिसम्बर को मतों की गणना की जाएगी।
मतदान तिथि 20 दिसम्बर से 48 घण्टे पहले अर्थात 18 दिसम्बर को शाम 5 बजे से 20 दिसम्बर को मतदान समाप्ति तक देशी-विदेशी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। और 18 दिसंबर को गुरू घासीदास जयंती होने के कारण पहले ही इस दिन पूरे प्रदेश में ड्राई डे है। इसी प्रकार मतगणना के दिन 23 दिसम्बर को पूरे दिन देशी-विदेशी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में ड्राई डे के दौरान अवैध मदिरा धारण, परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इस तरह नगर पालिका परिषद खैरागढ़ अंतर्गत 18, 19, 20 और 23 दिसंबर को चार दिन शराब दुकानें बंद रहेंगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…