रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार के तीन साल पूरे होते ही प्रदेश के कर्मचारियों को तोहफा मिला है। दरअसल वित्त विभाग ने राज्य शासन के अधीन कार्यरत निगम,मण्डल,आयोग,अर्द्धशासकिय संस्थाओं तथा शतप्रतिशत अनुदान प्राप्त संस्थाओं के वेतन पुनरीक्षण के अंतर्गत बकाया वेतन के एरियर्स का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।

वित्त विभाग ने उपरोक्त संस्थाओं कर्मचारियों के लिये दिनांक 1 जनवरी 2016 से छतीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 लागू किया हुआ है। जिसके अनुसार 1 जुलाई 2018 से नियमित भुगतान किया जा कर 1 जनवरी 16 से 30 जून 2018 तक 30 माह तक का बकाया एरियर्स का भुगतान किए जाने का निर्णय लिया गया था।
कर्मचारियों को 30 माह का बकाया भुगतान 6 किश्तों में किया जाना था। जिसके अनुसार चौथीं किश्त के रूप में अप्रैल 2017 से अगस्त 2017 तक के 5 माह के बकाया वेतन के एरियर्स का भुगतान किया जाएगा।
देखें आदेश :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…