रायपुर। लाल गंगा शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद रायपुर। राजधानी रायपुर के जीई रोड स्थित लाल गंगा शॉपिंग मॉल में शनिवार देर शाम भीषण आग अफरातफरी मच गई है। दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, आस-पास की दुकानों में आग फैल सकती है। मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी हैं। जानकारी के मुताबिक कैशिफाई नामक मोबाइल दुकान में आग लगी है। बताया जा रहा है कि दुकान बंद कर मोबाइल दुकान संचालक मोबाइल को चार्जिंग में ही छोड़ दिया था, जिसके बाद मोबाइल फोन ओवरचार्ज की वजह से ब्लास्ट हुआ। फिलहाल आगजनी की वजह सामने नहीं आ पाई है।

देखें वीडियो :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…