बिलासपुर। दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच रिपोर्ट आ रही है कि यूएई से छत्तीसगढ़ लौटे दंपति में कोरोना पाया गया है।

बता दें दो दिन पहले ही गोलबाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले पति पत्नी यूएई से बिलासपुर लौटे थे, जिसके बाद दोनों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अब दोनों के सेम्पल को जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट के लिए भुवनेश्वर भेज दिया गया है।
इसी तरह से दो दिनों के अंदर बांग्लादेश, स्वीडन, संयुक्त अरब अमीरात, जापान, अमेरिका सहित फ्रांस से करीब 19 लोग बिलासपुर लौटे है। नए वेरिएंट को देखते हुए सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया था। फिलहाल 19 में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग कहीं न कहीं चिंतित जरूर है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…