Omicron

टीआरपी डेस्क। भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। चिकित्सा जगत से जुड़े विशेषज्ञों की मानें तो देश में लगातार मामले बढ़ते रहे एक दिन 14 लाख केस तक सामने आ सकते हैं। आपको बता दें कि देश में अब तक यह कुल 12 राज्यों में फैल चुका है। महाराष्ट्र 48 संक्रमितों के साथ पहले स्थान पर है वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली 22 संक्रमितों के साथ दूसरे स्थान पर है। राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, तेलंगाना में 20, गुजरात में 7, केरल में 11, उत्तर प्रदेश में दो, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं ओमिक्रॉन की लगातार बढ़ती रफ्तार को देखते हुए विशेषज्ञों ने फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सबसे खराब स्थिति आएगी तो दैनिक एक लाख से अधिक मामले आने की संभावना है। भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर एक चिंता की खबर सामने आई है। दरअसल, बिना किसी ट्रैवल हिस्टरी वाले लोग भी इससे संक्रमित होने लगे हैं। यहां तक कि सभी संपूर्ण टीकाकरण भी करवा चुके हैं।

देश में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 7081 मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,081 मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 264 लोगों की मौत भी हो गई। हालांकि इस दौरान 7,469 लोग स्वस्थ भी हुए।
नीति आयोग के सदस्य(स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा है कि अगर अभी नहीं चेते तो भारत में 14 लाख केस प्रतिदिन से अधिक हो सकता है। 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर