CG Municipal Elections Update : 10 जिलों के 15 निकायों में जानिए कहां हुआ कितना प्रतिशत मतदान
CG Municipal Elections Update : 10 जिलों के 15 निकायों में जानिए कहां हुआ कितना प्रतिशत मतदान

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकाय में चुनाव प्रचार के लिए आज सुबह 8 बजे से वेटिंग की प्रिक्रिया जारी थी, जो शाम 5 बजे तक चली। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश के कुल 387 वार्डों शांति पूर्वक मतदान की प्रकिया समाप्त हुई है।

जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 1037 मतदान केंद्र बनाए हैंं। CG MUNICIPAL ELECTIONS ने कहां कितने प्रतिशत मतदान हुए है उसकी लिस्ट जारी कर दी है।

जानें आपके जिले के निकाय में मतदान के प्रतिशत

नगर पालिक निगम

  • बीरगांव- अपडेट जारी
  • भिलाई – अपडेट जारी
  • रिसाली-62.14
  • भिलाई चरोदा -64.17

नगर पालिका परिषद

  • शिवपुर चरचा-64.63
  • जामुल (दुर्ग) -73.10
  • सारंगढ़ (रायगढ़) -77.64
  • बैकुंठपुर (कोरिया) -69.24
  • खैरागढ़ (राजनांदगांव) -84.16

नगर पंचायत

  • प्रेमनगर(सूरजपुर) -85.83
  • नरहरपुर (कांकेर)- 87.64
  • कोंटा (सुकमा)-82.91
  • भैरमगढ़ (बीजापुर)- 78.65
  • भोपालपट्टनम( बीजापुर)- 84.36
  • मारो(बेमेतरा -अपडेट जारी

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर