जशपुर। प्रदेश भर में धर्मान्तरण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जशपुर जिले में पूर्व में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बावजूद अब भी ऐसे मामले प्रकाश में आ रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के एक गांव में चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण की तैयारी में लगे एक फादर और 3 पास्टरों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ भा.द.स.1860 की धारा295 (A)34 छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968, की धारा 4, के तहत कार्यवाही की गई।

जनजातीय सुरक्षा मंच की शिकायत पर हुई कार्रवाई
बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पसिया में ईसाई मिशनरियों की चंगाई सभा के वृहद् आयोजन से तनाव की स्थिति बनने पर जनजातीय सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों ने बगीचा SDM और पुलिस थाने में शिकायत पत्र सौंपा। इन्होने आरोप लगाया कि गांव में नागवंसी समाज के घर पर दो दिन से चंगाई सभा की आड़ में विभिन्न मरीजों का उपचार कर भोले भाले ग्रामीणों से धोखाधड़ी की जा रही थी। यहां दिलीप कुमार नागवंशी पिता देवन कुमार के घर आंगन में चंगाई सभा का टेण्ट, पण्डाल, ध्वनीयंत्र के साथ नागवंशी जाति के लोगों को बरगला कर पवित्र बाईबल पुस्तक का प्रवचन करते हुये इसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार
शिकायत के बाद इस मामले की जांच के लिए राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। यहां मौके पर चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण की शिकायत सही मिलने पर अधिकारियों की टीम ने यहां से धार्मिक दस्तावेज जप्त कर लिया और चार आरोपी फादर अरूण कुजूर, पास्टर बसंत लकड़ा,
पास्टर सलमोन तिग्गा और पास्टर दिनो कुजूर को गिरफ्तार कर लिया गया। बगीचा SDOP सिरिल एक्का ने बताया कि गांव में चंगाई सभा से 4 लोगों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध धर्मांतरण का अपराध दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि इन दिनों धर्मांतरण को लेकर पूरे प्रदेश में काफी गहमा-गहमी है। विपक्ष पार्टी भाजपा भी लगातार धर्मांतरण के मुद्दे पर सरकार को घेरती नजर आ रही है। वहीं जशपुर सहित अन्य आदिवासी बाहुल्य इलाकों में जूदेव परिवार के घर वापसी अभियान और जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले भी धर्मांतरण के मुद्दे पर लगातार मुहिम चलाई जा रही है। हालाँकि वर्तमान में पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है, बावजूद इसके धर्मान्तरण के प्रयास लगातार जारी हैं। इस मुद्दे को लेकर आये दिन तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है। बेहतर ये होगा कि चोरी-छिपे कराये जा रहे इस तरह के धर्मान्तरण के प्रयासों पर कठोरता से कार्रवाई की जाये, अन्यथा आने वाले दिनों में हालात और भी ख़राब हो सकते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…