रायपुर। छत्तीसगढ़ की पुलिस कुछ दिनों से चिटफंड के आरोपियों का धरपकड़ बड़ी तेजी से कर रही है। इसी कड़ी में करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टर गौरंगो राय को रायपुर पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी पवन कुमार झा निवासी दुलारी वाटिका गायत्री नगर तेलीबांधा सहित अन्य पीड़ितों द्वारा थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वशुंधरा रियलकाॅन लिमिटेड़ कंपनी नामक चिटफण्ड कंपनी के संचालक संदीप पारोई एवं डायरेक्टर आशीष सरकार द्वारा पीड़ितों को लुभावनी स्कीम का झांसा देकर करोड़ो रूपये जमा करा लिया गया तथा रकम की परिपक्वता तिथि पूर्ण होने पर आरोपियान पीड़ितों को रकम वापस न कर चिटफण्ड कंपनी को बंद कर फरार हो गये।
जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 22/2016 धारा 420, 120 भादवि. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक उक्त चिटफण्ड के प्रकरण में आरोपी डायरेक्टर आशीष सरकार की मृत्यु हो चुकी है। अब भी संदीप पोराई एवं शहाबुद्दीन खान फरार है। संदीप पोराई के नाम पर करोडा़े की सम्पत्ति एवं दो बड़े होटलों की जानकारी प्राप्त हुई है। संदीप पोराई के विरूद्ध कोलकाता में अलग-अलग थानों में अपराध पंजीबद्ध है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…