दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों का आतंक लगातार जारी है। इसी के तहत एक बार फिर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट करने की साजिश की। जिसके चपेट में आने से DRG का एक जवान घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार DRG के जवान मुखबिरों के सूचना पे गश्त पर निकले थे, बोदली और करीयामेटा कैम्प के बीच अचानक गश्त के दौरान अचानक प्रेशर आईईडी ब्लास्ट हो गया।
जिसके चपेट में आकर डीआरजी का एक जवान घायल हो गया, जवान को हल्की चोट आई है, जवान सुरक्षित है। घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने की। उन्होने बताया कि घायल जवान को मामूली चोट लगी है, वह खतरे से बाहर है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…