सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के इरादों को कोबरा बटालियन के जवानो ने नाकाम कर दिया है। दरअसल नक्सलियों के द्वारा जवानो को नुक्सान पहुंचने की मंशा से एलमागुण्डा-मीनपा के बीच जंगल में 5 किलो का आईईडी लगा रखा था। जिसे सर्चिंग के दौरान कोबरा 206 बटालियन की D कंपनी ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है।

प्राप्त जानाकारी के अनुसार, नक्सली एलमागुंडा और मीनपा के जंगल में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईडी लगाए हुए थे। जिसे सर्चिंग पर निकले कोबरा 206 वाहिनी के जवानों ने विस्फोट करा कर डिफ्यूज़ कर दिया। जानकारी के अनुसार कोबरा 206 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार, डिप्टी कमांडेंट प्रशांत राय और सौरभ यादव के नेतृत्व में सर्चिंग टीम निकली थी। यहां उन्हें ये बम मिला जिसे डिफ्यूज़ कर उन्होंने एक बड़ी घटना को होने से रोक दिया।