इंतजार खत्म: 1 जनवरी को खाते में किसानों के खातों में आएंगे 2000 रुपए, नए साल पर किसानों को तोहफा देंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। (pm kisan 10th installment): किसानों को बेसब्री से इंतजार है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के पैसे का। किसानों को उम्मीद है कि पिछले साल की तरह इस साल भी 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, क्रिसमस के दिन किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डालेंगे तो आपको इं​तजार करना होगा।

आपको बता दें कि इस बार 25 दिसंबर को क्रिसमस (X-mas) के दिन नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year) के दिन यानी 1 जनवरी 2022 को पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त (PM Kisan Yojana 10th Installment) देश भर के किसानों के खाते में डालेंगे।

1 जनवरी 2022 को दिन में 12 बजे किसानों एवं उत्पादक संगठनों को इक्विटी अनुदान का पैसा जारी करेंगे, जो सीधे उनके अकाउंट में पहुंच जाएगा। बताया जा रहा है कि किस्त ट्रांसफर में देरी की बड़ी वजह फंड ट्रांसफर ऑर्डर (FTO) का जनरेट ना होना है।