कोरिया। जिले के बैकुंठपुर और शिवपुर-चरचा नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी ने अपना दबदबा कायम रखा है। कोरिया में नए जिले के गठन के गठन को लेकर उठे विवाद के बावजूद कांग्रेस की जीत ने सभी को चौंका दिया है।

अम्बिका को मिला जीत का श्रेय
कोरिया जिले की दोनों सीटों पर कांग्रेस की सत्ता थी मगर जिले के विभाजन को लेकर कांग्रेस का यहां पर काफी विरोध नजर आ रहा था, बावजूद इसके संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव की रणनीति के चलते दोनों नगरीय निकायों में कांग्रेस ने बाजी मारी है। मतगणना के बाद पहुंची संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव का यहां जबर्दस्त स्वागत किया गया। मतगणना स्थल के बाहर उनके नाम के नारे बार बार लग रहे थे। संसदीय सचिव ने कहा कि ये जीत जनता की है, क्योंकि जिस तरह से कोरिया के विभाजन को लेकर जनता को गुमराह किया गया और राजनीतिक तौर पर इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश की गई, उसका जवाब जनता ने दिया है, हम विकास के मुद्दे पर चुनाव में गए थे और हमे जीत मिली है ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…