अब दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता का प्रतीक बनेगा डेयरी मार्क, मोदी ने कहा- महिलाओं के लिए पशुपालन आगे बढ़ने का अहम जरिया
अब दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता का प्रतीक बनेगा डेयरी मार्क, मोदी ने कहा- महिलाओं के लिए पशुपालन आगे बढ़ने का अहम जरिया

टीआरपी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी के करखियांव में 870.16 करोड़ से अधिक लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया और 1225.51 करोड़ की पांच परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘महादेव’ को याद करके की। पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन वाराणसी के किसानों और पशुपालकों के लिए बड़ा दिन है।

डेयरी मार्क किया गया लांच

पीएम ने यहां 2100 करोड़ की 27 परियोजनाओं को वाराणसी के लोगों को सौगात को दी है। इसमें करखियांव में डेयरी संयंत्र, बेनियाबाग में पार्किंग और इंट्रीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण शामिल है। पीएम दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता जांच के लिए पोर्टल और डेयरी मार्क को भी लांच किया गया है। पीएम मोदी ने प्रदेश के 33 जिलों के 20 लाख लोगों को घरौनी का लिंक मोबाइल पर भेजा। वाराणसी के छह लाभार्थियों को स्वामित्व योजना का प्रमाणपत्र भी दिया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को किया याद

पीएम मोदी ने इस दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भी याद किया। मोदी ने कहा कि हमारे यहां गाय और गोबर धन की बात करने को कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है. गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय माता है. गाय का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ लोगों की आजीविका इसी पशुधन से चलती है। भारत हर साल साढ़े आठ लाख करोड़ के दूध का उत्पादन करता है।

इन योजनाओं से बदलेगी वाराणसी की तस्वीर

पीएम मोदी ने कहा कि बनास डेयरी संयत्र से पूर्वांचल के करीब 6 जिलों के लोगों को न सिर्फ नौकरी मिलेगी बल्कि किसानों और पशुपालकों को भी काफी फायदा होगा. आज यूपी के लाखों लोगों को उनके घरों के दस्तावेज भी सौंपे गए हैं. 1500 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इन योजनाओं से वाराणसी की तस्वीर बदल जाएगी।

पीएम ने कहा कि एक जमाना था कि हमारे आंगन में मवेशियों की मौजूदगी सम्पन्नता की पहचान थी। हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है कि गाय मेरे चारों और रहे, और मैं गायों के बीच निवास करूं। पीएम मोदी ने कहा कि हमने डेयरी सेक्टर के लिए कामधेनू आयोग का गठन किया और पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा है। पशुओं के चारे और घर पर इलाज के लिए भी सरकार ने देशव्यापी अभियान चलाया है. पशुओं में खुरपका और मुंहपका से निजात के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। ये सभी टीके सरकार ने मुफ्त लगवाए हैं।

डबल इंजन की सरकार किसानों के साथ

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी आज देशका सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक राज्य है. मेरा विश्वास है कि देश का डेयरी सेक्टर, पशुपालन और श्वेत क्रांति में आ रही नई ऊर्जा से किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार ला सकती है। देश के 10 करोड़ से ज्यादा छोटे किसानों के लिए ये अतिरिक्त आय का साधन बन सकता है। भारत के डेयरी प्रोडक्ट के पास विश्व का काफी बड़ा बाजार है।

महिलाओं के लिए पशुपालन आगे बढ़ने और सक्षम होने का जरिया है। पशुधन बायोगैस, जैविक खेती और प्राकृतिक खेती का बड़ा आधार है। जो पशु दूश देने लायक नहीं होते वो बोझ नहीं होते बल्कि किसानों की आय बढ़ाने के काम आ सकती है। हमारी डबल इंजन की सरकार किसानों का साथ देने के लिए पूरी तरह गंभीर है।

वाराणसी में विकास की लहर बह रही है- योगी

सीएम योगी ने अपने भाषण की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ के साथ की। CM योगी ने कहा कि आज मैं किसानों-पशुपालकों और जिन लोगों को आज अपने मकान पर हक़ मिलने वाला है उनकी तरफ से आभार व्यक्त करता हूं। सीएम योगी ने कहा कि किसानों को दूध से कमाया बोनस भी किसानों को वापस मिलने जा रहा है।

2100 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी काशी को मिलेगी। सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। सीएम योगी ने कहा कि 13 दिसंबर को पीएम मोदी ने जो वाराणसी को सौगात दिया उसे देश की जनता निहार रही। काशी को दुनिया भर में पहचान मिली, पीएम ने काशी से दुनिया को संदेश दिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर