कोर्ट परिसर में धमाके से छिड़ा राजनीतिक घमासान, इन दिग्गजों के बयान के बाद गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांंगी रिपोर्ट
कोर्ट परिसर में धमाके से छिड़ा राजनीतिक घमासान, इन दिग्गजों के बयान के बाद गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांंगी रिपोर्ट

टीआरपी डेस्क। राज्य के लुधियाना के जिला कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर जोरदार धमाका हुआ, इस घामके से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं अब तक धमाके में कम से कम चार लोगों के घायल होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पंजाब सरकार अलर्ट हो गई है। हालांकि सरकार के मुताबिक एक ही व्यक्ति की मौत हुई है।

घटना के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह मौके पर जा रहे हैं। कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व ऐसी हरकत कर रहे हैं। सरकार अलर्ट पर है। दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय मौके पर पहुंच गए हैं। इस बीच गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से विस्फोट मामले की रिपोर्ट मांगी है।

घटनास्थल पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली और जल्द मामले की जांच करने के निर्देश दिए। रंधावा ने कहा कि मामले में शामिल लोगों को जल्द पकड़ा जाएगा। रंधावा ने कहा कि ब्लास्ट में 1 व्यक्ति की मौत हुई है, 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक एडवोकेट, एक पुलिसकर्मी और 2 महिलाएं हैं।

एंटी सेबोटाइज्ड टीम घटनास्थल कर रही जांच

फोरेंसिक टीम पहुंच गई है। विस्फोट की जांच चल रही है।डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने भी पुलिस अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। मौके से क्षत विक्षत शव मिला है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं यह मानव बम तो नहीं। एंटी सेबोटाइज्ड टीम और बम डिस्पोजल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही हैं।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर का कहना है कि घटना में सभी चार घायल खतरे से बाहर हैं। जिन अस्पतालों में उन्हें भर्ती करवाया गया है, उनसे लगातार संपर्क में हैं। वहीं, कोर्ट कांप्लेक्स में हुए बम विस्फोट की जांच के लिए नेशनल सिक्योरिट गार्ड (एनएसजी) की टीम दिल्ली से लुधियाना पहुंच रही है।

घटना के लिएजिम्मेदार किसी को भी नहीं बख्शेंगे

उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने कहा कि लुधियाना ब्लास्ट के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। हम इस घटना के लिए जिम्मेदार किसी को भी नहीं बख्शेंगे। हम किसी को भी राज्य में शांति भंग करने की इजाजत नहीं देंगे। इस विस्फोट में चली गई कीमती दो जिंदगियों के लिए प्रार्थना करें।

श्रृंखला की बनाई गई योजना- नवजोत सिंह

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि लुधियाना कोर्ट में विस्फोट इस बात में कोई संदेह नहीं छोड़ता है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने के लिए निहित स्वार्थों द्वारा शांति भंग करने वाली गतिविधियों की एक श्रृंखला की योजना बनाई गई है। अपनी जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट- केजरीवाल

आप प्रमुख व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी घटना की निंदा की। ट्वीट केजरीवाल ने लिखा कि पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट। कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। पंजाब के 3 करोड़ लोग इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। हमें एक-दूसरे का हाथ पकड़कर रखना है। खबर सुनकर दुख हुआ, मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं एवं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।