सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह सड़क हादसा हो गया है। दरअसल आज यहां स्कूल बच्चों से भारी वहां पलट गई है। जिसकी वजह से 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है। बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुकमा के तेमालवाड़ा गांव की है। आज सुबह द्रोणापाल आश्रम से सभी छात्राएं शीत कालीन छुट्टी लगने के बाद वाहन में सवार होकर अपने अपने घर के लिए निकले थे। इस दौरान तेमालवाड़ा गांव के पास उनकी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में आठ छात्राएं घायल हो गई। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए चिंतागुफा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। यहाँ पर उपचार जारी है।
सीएम बघेल ने घायल बच्चों के त्वरित और बेहतर उपचार के दिए निर्देश
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले में एक वाहन दुर्घटना में स्कूली बच्चों के घायल होने की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर से घटना की सम्पूर्ण जानकारी ली और घायल छात्र-छात्राओं के त्वरित और बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…