देश में बढ़ रहे Omicron संक्रमण से प्रभावित हुआ Airlines, दुनियाभर में चार हजार से अधिक उड़ानें हुई रद्द, देखें लिस्ट
देश में बढ़ रहे Omicron संक्रमण से प्रभावित हुआ Airlines, दुनियाभर में चार हजार से अधिक उड़ानें हुई रद्द, देखें लिस्ट

टीआरपी डेस्क। कोरोना वायरस के अब तक के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर इस कदर खौफ है कि दुनियाभर में वाणिज्यिक एयरलाइन्स ने क्रिसमस वीकंड पर 4,500 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दीं। क्योंकि इस वेरिएंट के जरिए कोविड-19 संक्रमण की लगातार बढ़ते मामलों ने छुट्टी के दिनों में यात्रा को लेकर कई तरह की अनिश्चितताएं पैदा कर दी हैं।

10,000 और उड़ानों में हुईं देरी

फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट http://FlightAware.com पर चल रहे टैली के अनुसार, एयरलाइन कंपनियों ने कल शुक्रवार को कम से कम 2,401 उड़ानें रद्द कर दीं, जो क्रिसमस की पूर्व संध्या पर उड़ान भरने वाली थीं। और आमतौर पर हवाई यात्रा के लिए यह बेहद व्यस्त दिन होता है। करीब 10,000 और उड़ानों में देरी हुईं। लिस्ट देखने के लिए http://FlightAware.com पर जाए।

इस वजह से रद्द की जा रही उड़ान

वेबसाइट के अनुसार, दुनिया भर में क्रिसमस के दिन की 1,779 उड़ानें बंद कर दी गईं, साथ ही 402 उन उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया जो कल रविवार को उड़ान भरने वाली थीं। वेबसाइट Flight Aware के आंकड़े बताते हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका और देश के भीतर या बाहर वाणिज्यिक हवाई यातायात वीकंड में रद्द की गईं सभी उड़ानों का एक चौथाई से अधिक है।

कर्मचारियों की कमी का दिया हवाला

हॉलीडे वीकंड में उड़ानों के कैन्सिलेशन की शुरुआत अमेरिकी उड़ान कंपनियों में यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयर लाइन्स (DAL.N) ने की, जिन्होंने कोविड-19 संक्रमणों की वृद्धि के बीच कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए अकेले शुक्रवार को संयुक्त रूप से करीब 280 उड़ानों को कम कर दिया।

संयुक्त राज्य अमेरिका में हाल के दिनों में अत्यधिक पारगम्य वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण कोविड-19 का संक्रमण बढ़ गया है, जिसका पहली बार नवंबर में पता चला था और अब अमेरिकी मामलों में करीब तीन-चौथाई मामलों तथा पूर्वी समुद्र तट के कुछ क्षेत्रों में यह 90% तक है, के लिए जिम्मेदार है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर