बड़ी खबर- नवोदय विद्यालय में कोरोना ब्लास्ट 13 बच्चे मिले संक्रमित, स्कूल बना कटेंनमेंट जोन

टीआरपी डेस्क। नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बीच आज रायगढ़ के नवोदय विद्यालय में 13 बच्चे कोरोना संक्रमित निकले हैं। सभी बच्चे आठवीं-दसवीं कक्षा के छात्र हैं। दरअसल, प्रदेश में कोरोनावायरस के आंकड़े भी बढ़ने लगे हैं।

बता दें ये स्कूल खरसिया भूपदेवपुर में स्थित है, फिलहाल संक्रमित सभी बच्चों को हॉस्टल में शिफ्ट कर स्कूल कैंपस को ही कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, इसके साथ ही संपर्क में आने वाले दूसरे छात्रों की भी जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 23 नए संक्रमित मिले हैं। यह केस 20 हजार 932 नमूनों की जांच के बाद मिले हैं। इस दौरान भिलाई की 75 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ा है। जानकारी के अनुसार खरसिया भूपदेवपुर स्कूल में पाए गए संक्रमित सभी बच्चों को हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है। स्कूल कैंपस को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके साथ ही संपर्क में आने वाले दूसरे छात्रों की भी जांच की जा रही है।

22 जिलों में राहत भी

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला। इसमें राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदा बाजार, गरियाबंद, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरापुर, जशपुर, बस्तर, कोण्डागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर शामिल हैं। महासमुंद और दंतेवाड़ा से एक-एक मामला सामने आया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर