TRP डेस्क : UPI पेमेंट ऐप Google Pay (गूगल पे) ने अपना नया फीचर Split Expense (स्पिलिट एक्सपेंस) लॉन्च किया है। इस फीचर की घोषणा नवंबर में हुए इवेंट गूगल फॉर इंडिया इवेंट में की गई थी।

यह है Split Expense Feature

स्पिलिट एक्सपेंस फीचर के आने के बाद से अब यूजर अपने दोस्तों के बीच किसी अमाउंट को आपस में बांट सकेंगे। उदाहरण के लिए आपने अपने दोस्तों के साथ डिनर का प्लान बनाया और डिनर का पूरा बिल आपस में बांटा जाना था लेकिन रेस्टॉरेंट में आपने अकेले पूरा बिल भर दिया। अब आपको अपने सभी दोस्तों से उनके हिस्से के बिल की राशि लेनी है तो आप कुल राशि के बराबर हिस्सों में दोस्तों को पैसों की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। सभी दोस्तों के पास यह रिक्वेस्ट एक साथ जाएगी। इसके बाद आप यह भी देख सकते हैं कि किस दोस्त ने पैसे ट्रांसफर किए और किसने नहीं भेजे हैं।

Split Expense Feature उपयोग करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • अपने स्मार्ट फोन में Google Pay App खोलें।
  • न्यू पेमेंट ऑप्शन (Payment Option) को टच करें।
  • जो पेज खुले वहाँ सर्च बार पर जाकर न्यू ग्रुप (New Group) के सलेक्ट करें।
  • नए ग्रुप में उन देस्तों को जोड़ें जिनके बीच में बिल को बांटना है।
  • ग्रुप में Split an Expense ऑप्शन दिखेगा उसे टच करें।
  • टोटल अमाउंट डालें।

बस इसके बाद गूगल पे के द्वारा इस अमाउंट को दोस्तों के बीच बराबर में बांटकर पेमेंट रिक्वेस्ट भेज दिया जाएगा। अगर यह सुविधा आपके एप पर नहीं मिलती तो एप को अपडेट करें या अपडेट आने का वेट करें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर