सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी की बढ़ी चमक जाने हफ्तेभर में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में कितना हुआ बदलाव
सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी की बढ़ी चमक जाने हफ्तेभर में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में कितना हुआ बदलाव

टीआरपी डेस्क। हफ्तेभर में सोने और चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अगर आप भी आज गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि हफ्ते भर में सोना की कीमतों भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी सप्ताह सोना सस्ता हुआ तो वहीं चांदी की चमक बढ़ने के साथ भाव में इजाफा हुआ है. सोने की कीमत 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है।

वहीं, चांदी का भाव 61 हजार रुपये से बढ़कर 62 हजार रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गया है। के मुताबिक, पूरे कारोबारी सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना (Gold) 263 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव में 777 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सस्ता हुआ सोना

भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी हफ्ते के दौरान गोल्ड की कीमतों में 263 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, चांदी की कीमतों में 777 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है। सोने की कीमतों की बात करें तो 20 दिसंबर को गोल्ड का भाव 48527 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था। वहीं, 24 दिसंबर को गोल्ड का भाव 48264 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था तो इस हिसाब से सोने की कीमतों में 263 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है।

देखने को मिला प्रति किलोग्राम का इजाफा

सिल्वर लेटेस्ट प्राइस इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात की जाए तो 20 दिसंबर को चांदी का भाव 61106 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। वहीं, 24 दिसंबर को चांदी का भाव 61883 रुपये प्रति किलोग्राम पर था तो इस हिसाब से चांदी की कीमतों में 777 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, दिवाली के बाद से सोने की कीमतों में तेजी जारी है। जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही सोने की कीमतें 53000 रुपये के लेवल पर जा सकती हैं। तो ऐसे में अगर आप इस लेवल पर सोने खरीदते हैं तो आपको आने वाले दिनों में अच्छा मुनाफा हो सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर