TRP डेस्क : कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। 19 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में फैल चुके ओमिक्रॉन संक्रमण के देश में अब तक कुल 578 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली के अंदर एक ही दिन में 63 नए मामलों की पुष्टि की गई है। दिल्ली और महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से संक्रमण के मामले सर्वाधिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देश में 151 मरीज़ अब तक ओमिक्रॉन संक्रमण को मात दे चुके हैं।

ओमिक्रॉन से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में हैं, यहाँ 142 मरीज मिले हैं। वहीं दूसरे क्रम पर महाराष्ट्र में 141 मरीज मिल चुके हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट से केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43, तेलंगाना में 41, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, मध्य प्रदेश से 9, आंध्र प्रदेश से 6, पश्चिम बंगाल से 6, हरियाणा से 4, ओडिशा में 4, चंडीगढ़ से 3, जम्मू-कश्मीर से 3, उत्तर प्रदेश से 2, हिमाचल प्रदेश से 1, लद्दाख से 1 और उत्तराखंड से 1 मामले सामने आ चुके हैं।

कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान

कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के देखते हुए महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में नाइट कर्फ्यू सहित अन्य कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू लागू होगा।

24 घंटे में 6,500 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित

ओमिक्रॉन संक्रमण और तीसरी लहर की डर के साये में देश के कई स्थानों पर कोरोना संक्रमण के मामलों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 6,531 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 75,841 हो गई है। इस दौरान 7,141 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। वहीं 315 मरीज की कोरोना से मौत हुई है। देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,47,93,333 पहुंच गई है।

https://twitter.com/MoHFW_INDIA/status/1475320505972379650?s=20

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर