तमाम कोशिशों के बावजूद छत्तीसगढ़ में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, रायगढ़ बना हॉटस्पाट

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तमाम कोशिशों के बाद भी बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 46 नये केस आये हैं। अवकाश का दिन होने की वजह से रविवार को जांच भी कम होती है। ऐसे में यह आंकड़ा निश्चित ही चिंता का कारण है।

बता दें कि रविवार को जारी किए गए स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 29 मरीज ही स्वस्थ्य हुए हैं। कोरोना के बढ़े मामले के बाद अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 330 हो गयी है। हैरानी की बात ये है कि सिर्फ 11 हजार कोरोना टेस्टिंग में ये नये मरीज मिले हैं।

वहीं चौकाने वाली बात यह है कि रायगढ़ एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पाट बनता जा रहा है। इस जिले से कोरोना के 14 नये मामले सामने आये हैं। रायपुर में आज 7 नये मरीज मिले हैं।

वहीं दुर्ग में भी कोरोना के आंकड़े बढ़े हैं, जिसे में 7 नये मरीज मिले हैं। जांजगीर में 6 और सूरजपुर में 4 नये मरीज मिले हैं। रायगढ जिले में एक्टिव केस 67 और रायपुर में 66 एक्टिव मरीज हो गये हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर