टीआरपी डेस्क। आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 15 लोगों को जगह मिली है। आप ने चमकौर साहिब विधानसभा सीट से डॉ. चरणजीत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इसी सीट से विधायक हैं। पार्टी अब तक 117 सदस्यों वाली पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए 88 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

दो दिन पहले ही जारी की चौथी लिस्ट
पार्टी ने दो दिन पहले ही इन चुनावोंं के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी की थी और अब पार्टी की पांचवीं लिस्ट आ गई है। आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट में सुल्तानपुर लोधी से सज्जन सिंह चीमा, फिल्लौर से प्रिंसिपल प्रेम कुमार, होशियारपुर से पंडित ब्रह्म शंकर जिम्पा, अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल, जलालाबाद से जगदीप गोल्डी कंबोज, अटारी से जसरविंदर सिंह और लुधियाना सेंट्रल से अशोक ‘पप्पी’ प्रसार को उम्मीदवार बनाया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…