नेशनल डेस्क। चुनावी रैलियों ने नेता कई तरह के वादे करते है। देश के कई राज्यों में शराब बेचने पर रोक लगाया जा रहा है इस बीच भाजपा नेता ने बड़ा विचित्र बयान दिया है।
आंध्रप्रदेश के बीजेपी नेता सोमू वीरराजु ने मंगलवार को एक सभा में कहा कि, आप बीजेपी को वोट दे अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वो गुणवत्ता वाली शराब को 50 रूपए प्रति क्वार्टर बोतल के हिसाब से सप्लाई कराई जाएगी।
काम दाम में अच्छी गुणवत्ता वाली शराब देने का किया वादा:
सोमू वीरराजु ने विजयवाड़ा में भाजपा की एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह बयान दिया। अपने बयान में उन्होंने कहा कि, अभी एक क्वार्टर अच्छी शराब की बोतल की कीमत 200 से ज्यादा है। लेकिन अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो शराब की बोतल की कीमत 50 से 70 रूपए तक हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर कटाक्ष किया है कि वो ख़राब गुणवत्ता वाली महंगी शराब बेचती है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि राज्य में सभी नकली ब्रांड ऊंचे दामों पर बेचे जाते हैं, जबकि पॉपुलर और लोकप्रिय ब्रांड उपलब्ध नहीं हैं।
70 में शराब मुहैया कराने का किया वादा:
जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा ”भारतीय जनता पार्टी को एक करोड़ वोट दें… हम सिर्फ 70 रुपये में शराब मुहैया कराएंगे। अगर हमारे पास और राजस्व बचा है, तो सिर्फ 50 रुपये में शराब उपलब्ध कराएंगे।”
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य का भी किया वादा:
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि, सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के पास शराब की फैक्ट्रियां है जो सरकार को सस्ती शराब देती है। वीरराजु ने भाजपा के सत्ता में आने पर राज्य में जनता को मुफ्त में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मुफ्त गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं स्वास्थ्य योजनाओं का भी वादा किया ओर कहा कि, कृषि के भी विकल्प लाए जाएंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर