Omicron : INSACOG ने किया दावा, प्रतिरक्षा को झांसा देता है ये वैरिएंट
Omicron : INSACOG ने किया दावा, प्रतिरक्षा को झांसा देता है ये वैरिएंट

नेशनल डेस्क। देश में ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलो की वजह से चिंता की स्थिति बनी हुई है। इस दौरान टीकाकरण में भी बढ़ोत्तरी देखी गई है। लेकिन एक भारतीय संगठन की एक रिसर्च के अनुसार ओमीक्रॉन प्रतिरक्षा को आसानी से चकमा दे सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार INSACOG (इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कन्सोर्टियम इन्साकॉग) ने अपने ताजा बुलेटिन मे एक वैश्विक डाटा के हवाले से यह कहा है कि, अब हमारे पास स्पष्ट प्रायोगिक और क्लिनिकल डेटा उपलब्ध है जिसके अनुसार कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट में प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता ज्यादा अधिक है।

लेकिन इस बीच राहत वाली बात यह है कि, यह वैरिएंट डेल्टा की तरह उतना घातक नहीं है। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओमीक्रॉन से होने वाली बीमारी उतनी गंभीर नहीं है जीतनी कि डेल्टा जैसे वैरिएंट में थी जो देश में कोरोना की दूसरी लहर का कारण बनी थी। अबतक देश के 21 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 781 मामले सामने आ चुके हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net