दिल्ली में हुआ ओमिक्रॉन का सामुदायिक प्रसार, बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले भी आ रहे चपेट मेंः सत्येंद्र जैन

टीआरपी डेस्क। दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमण की स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के उस बयान से साफ होता है जिसमें उन्होंने कहा है कि राजधानी में कोरोना के इस नए वैरिएंट का सामुदायिक प्रसार हो चुका है।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि अब दिल्ली में वो लोग भी ओमिक्रॉन संक्रमित मिल रहे हैं जिनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि बुधवार को कोरोना के कुल 923 पॉजिटिव मामले आए थे, जिसमें से 46 प्रतिशत मामले ओमिक्रोन के हैं।

200 मरीज अस्पताल में हैं जिनमें 115 बाहर के हैं। अस्पताल में उन्हें एहतियात के रूप में रखा गया है। दिल्ली में स्टेज-1 लागू किया गया है। आगे की पाबंदियों पर डीडीएमए की बैठक में फैसला होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर