टीआरपी डेस्क। भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोविड-19 का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Covid-19 Omicron Variant) तेजी से लोगों संक्रमित कर रहा है। कल देशभर में पिछले 24 घंटे में 13154 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोविड-19 की तीसरी लहर (Covid-19 3rd Wave) का खतरा भी बढ़ने लगा है। इस बीच दिल्ली, मुंबई और बिहार ने ये बात मान ली है कि कोरोना तीसरी लहर शुरू हो चुकी है।

मुंबई में शाम 6 बजे तक 3,671 नए COVID मामले दर्ज किए गए। इनमें से 371 ठीक हो चुके हैं। फिलहाल यहां सक्रिय मामलों की संख्या 11,360 तक पहुंच गई है। बता दें कि आज गुरूवार को शहर में कुल मामलों में से धारावी में 20 मामले दर्ज किए गए हैं, जो 18 मई के बाद सबसे अधिक हैं।
दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ के मामले धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर (Omicron Community Transmission) पर फैल रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूनों में से 46 प्रतिशत में ‘ओमिक्रॉन’ की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं और अतिरिक्त पाबंदियां लगाने के संबंध में निर्णय दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) करेगा।
यात्रा नहीं करने वाले भी ओमिक्रॉन से संक्रमित
सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने कहा, ‘दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 200 मरीज भर्ती हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग की हालिया रिपोर्ट में 46 प्रतिशत नमूनों में ‘ओमिक्रॉन’ की पुष्टि हुई है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में यात्रा नहीं की थी। इसका मतलब है कि अब ओमिक्रॉन वेरिएंट दिल्ली के अंदर आ चुका है।
मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर
दिल्ली के साथ ही मुंबई में भी कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी ने कहा है कि मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि मुंबई में कोविड-19 की तीसरी लहर शुरू हो गई है, जो चिंता की बात है, हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है। जो नए केस मिल रहे हैं, उनमें हल्के लक्षण हैं। संख्या बड़ी है, लेकिन इससे हम निपट सकते हैं।
कोरोना के 80% नए केस में ओमिक्रॉन
मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 2510 नए मामले सामने आए थे और पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी के करीब पहुंच गया है। मुंबई में 8 मई के बाद इतने ज्यादा केस आए हैं। इससे एक दिन पहले मंगलवार को 1377 केस दर्ज किए गए थे। डॉ. शशांक जोशी ने बताया कि नए मामलों के बढ़ने का कारण ओमिक्रॉन है और जीनोम सीक्वेंसिंग में 80 फीसदी नए केस में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो रही है।
CM नीतीश ने माना- बिहार में आ चुकी तीसरी लहर
दिल्ली और मुंबई के साथ ही बिहार में भी कोरोना वायरस के केस बढ़ने लगे हैं और चार दिनों में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या दोगुनी हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी यह कह दिया है कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। नीतीश कुमार ने कहा, ‘कोरोना की पहली और दूसरी लहर से लड़ने में डॉक्टरों का योगदान सराहनीय रहा। कोरोना से मुक्ति दिलाने में जो डॉक्टर की भूमिका है, इसके लिए आपका अभिनंदन करता हूं। कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री ने डॉक्टर्स के साथ बैठक की थी और राज्य में हम लोगों ने भी कुछ डॉक्टरों के साथ बैठक की थी। आप लोगों ने कोरोना काल में जो काम किया वह सराहनीय है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में आप लोगों ने सराहनीय कार्य किया है। आप लोगों ने वैक्सीनेशन पर रिसर्च करके सराहनीय कार्य किया है। अब तो कोरोना के तीसरी लहर को लेकर सभी जगहों पर तैयारियां की जा रही है।’