OmicronBreaking : मुंबई में 7 जनवरी तक धारा 144 लागू, नये साल के जश्न पर भी लगी पाबंदी

मुंबई/नई दिल्ली। भारत सरकार देश में बढ़ते कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता में हैं। वहीं राज्य सरकारें भी नए साल के जश्न को देखते हुए पाबंदियां लगा रही हैं, ताकि नए वैरिएंट के प्रसार को बढ़ने से रोका जा सके। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए आज से 7 जनवरी 2022 तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए मुंबई में आज से शुरू होकर 7 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक रेस्तरां, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब समेत किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल 2022 के जश्न और पार्टियों पर रोक लगा दी है।