टीआरपी डेस्क। ओमिक्रोन से देश में दूसरी मौत, उदयपुर में बुजुर्ग की मौत, पोस्ट कोविड जटिलताओं ने जान ली। भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या 1,270 का आंकड़ा पार कर गई है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 450 मामले हो गए हैं। जबकि दिल्ली में इस वेरिएंट के 320 मामले हैं। ओमिक्रोन के 1,270 मरीजों में से 374 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले चिंता पैदा कर रहे हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र सहित देश के आठ राज्यों में सर्वाधिक नए कोविड केस सामने आ रहे हैं। बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने कोविड जांच और वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश राज्यों को दिए हैं।
कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट से जुड़े मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके सामुदायिक स्तर पर फैल जाने की आशंका भी जताई जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…