बिग ब्रेकिंग: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हुए कोरोना संक्रमित, कहा- जब तक आवश्यक न हो घर में ही रहें

रायपुर। अभी-अभी छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की तबियत अचानक खराब हो गई है। उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। बता दें कि कल उन्होंने अंबिकापुर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें दोपहर 03:30 बजे अंबिकापुर से हवाई मार्ग द्वारा 04:30 बजे पुलिस लाइन रायपुर लाया जाएगा। राजधानी में वे अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाएंगे। सूत्र ने यह भी जानकारी दी कि उनकी तबीयत ज्यादा गंभीर नहीं है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अंबिकापुर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ संभाग स्तरीय स्वास्थ्य समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने संभावित ओमिक्रॉन संक्रमण की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये थे।

मंत्री सिंहदेव को सर्दी खांसी की शिकायत होने पर कोरोना जांच भी कराई गई है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट आज देर शाम तक आ जाएगी। चिकित्सकों की निगरानी में मंत्री सिंहदेव का उपचार चल रहा है। कोरोना की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री अपने निजी निवास तपस्या में होम आइसोलेट हो गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर