दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं COVID19 के मामले, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं, सभी मामले हल्के और बिना लक्षण वाले - सीएम केजरीवाल

टीआरपी डेस्क। दिल्ली में COVID19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। यह कहना है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का। उन्होंने शहर में कोरोना के चलते बिगड़ रहे हालात को देखते हुए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस ली।

मीडिया के समक्ष उन्होंने कहा कि फिलहाल शहर में एक्टिव केस 6360 हैं। आज 3100 नए मामले सामने आने की उम्मीद है। कल राजधानी के आस्पतालों के 246 बेड ही भरे थे। कोरोना के जितने भी मरीज आ रहे हैं वे सभी हल्के और बिना लक्षण वाले हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अभी तक अस्पतालों में केवल 82 ऑक्सीजन बेड भरे हुए हैं। दिल्ली में मरीजों के लिए 37,000 बेड की व्यवस्था कर ली गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर